Raipur News। बीएसयूपी काालोनी सोनडोंगरी के ब्लॉक 23 में खड़ी एक्टिवा को अज्ञात चोर ने पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर कबीरनगर पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी घनश्याम यादव 34 वर्ष ब्लॉक 23 बीएसयूपी कालोनी सोनडोंगरी का रहने वाला है। बताया जाता है कि प्रार्थी ने अपनी एक्टिवा क्रमांक सीजी 04 पीएफ 2592 को खड़ी किया था, तभी अज्ञात चोर ने पार कर दिया। चोरी गए एक्टिवा की कीमत करीब 25 हजार रुपए के आसपास बताई जा रही है। प्रार्थी की शिकायत पर कबीरनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
