कोरबा news creadit jantaserishta।त्योहारी सीजन में मिलावट की मिल रही शिकायतों पर खाद्य औषधि प्रशासन विभाग की टीम ने जियो मार्ट सहित अन्य दुकानों पर दबिश देकर खाद्य पदार्थों के नमूने लिए थे. जांच में जिओमार्ट के ऑर्गेनिक बेसन के अलावा कुछ दुकानों के खाद्य पदार्थ के नमूने फेल हुए हैं. मामलों में विभाग जल्द आगे की कार्रवाई करने जा रहा है.
त्योहारी सीजन में भारी मात्रा में होने वाली खरीदी को ध्यान में रखते हुए स्थापित ब्रांड के साथ-साथ सामान्य किराना-मिठाई दुकानों में खाद्य पदार्थों में मिलावट की शिकायत मिल रही है. इस पर संज्ञान लेते हुए खाद्य औषधि प्रशासन विभाग मिठाई से लेकर आटा, बेसन, मैदा, तेल आदि की जांच में लगा हुआ है.
खाद्य औषधि प्रशासन विभाग के अधिकारी विकास भगत ने बताया कि हाल में ही कुछ नमूनों की जांच रिपोर्ट हमारे पास पहुंची है, जिसमें जियोमार्ट के ऑर्गेनिक बेसन के अलावा कुछ और दुकानों के खाद्य पदार्थ के नमूने फेल हुए हैं. मामलों में कार्रवाई के लिए अगली प्रक्रियाएं जल्द की जाएगी.