Damrua

अब बढ़ेगी ठंड, छत्तीसगढ़ से लौट रहा मानसून 15 से राते होंगी सर्द

Now the cold will increase, monsoon is returning from Chhattisgarh, nights will be cold from 15th

रायपुर raipur news । छत्तीसगढ़ से मानसून की विदाई लगभग हो चुकी है। प्रदेश में कुछ जिलों को छोड़ दें तो अधिकतर हिस्सों में बारिश नहीं हो रही है। हालांकि इस बीच तापमान बढ़ा है और लोग गर्मी और उमस से परेशान हैं। बंद हो चुके कूलर फिर से शुरू हो गए। इस बीच मौसम विभाग ने राहत की खबर दी है। छत्तीसगढ़ में 15 अक्टूबर से राते सर्द हो जाएंगी। इसके बाद धीरे धीरे तापमान घटेगा और ठंड बढ़ेगी।

मौसम विभाग की ओर से कहा गया है कि छत्तीसगढ़ में मंगलवार से सरगुजा और बस्तर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है। शेष संभाग में बारिश की संभावना कम है। वहीं तापमान की बात करें तो इसके चलते गर्मी और हल्की उमस महसूस हुई। सुकमा और डोंगरगढ़ 36.6 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म रहे। मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को रायपुर समेत कई शहरों में दिन का तापमान सामान्य से अधिक रहा। रायपुर में रविवार को तापमान 35.1 डिग्री रिकार्ड किया गया। राजधानी में दिन का तापमान सामान्य से 3 डिग्री अधिक रहा। बिलासपुर में दिन का तापमान 33.4 डिग्री रहा जो एक डिग्री अधिक था। वहीं दुर्ग में 32.8 डिग्री तापमान रिकार्ड किया गया।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram