Damrua

Breaking:MP की निर्मित शराब Goa और पकड़ा गया तस्कर CG में

राजनांदगांव rajnandganv news। पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राहुल देव शर्मा, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी डोंगरगढ़,आशीष कुंजाम के मार्गदर्शन पर नवरात्रि पर्व में शराब तस्करों पर राजनांदगांव पुलिस द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है।और इसी तारतम्य में दिनांक 07.10.2024 को जरिये मोबाईल मुखबीर से सुचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति ग्रे कलर के होंडा एक्टीवा क्रमांक 1304 के सामने पैरदानी में 02 कपड़े के थैला में MP की निर्मित गोवा ब्रांड का शराब लेकर लेकर देवरी (महा0) की ओर से बागनदी की ओर जा रही है कि सुचना पर हमराह स्टाफ व गवाहों के रवाना होकर सूचना तस्दीक व नाकाबंदी करने बागनदी से आगे दीवानटोला मोड़ के पास एक ग्रे कलर के होंडा एक्टीवा को रोककर उसमें बैठे एक व्यक्ति के कब्जे में एक्टीवा के सामने पैरदानी के पास दो कपडे के बैग में MP की निर्मित गोवा व्हीस्की अंग्रेजी शराब 56 बाटल प्लास्टिक बाटल में भरी हुई प्रत्येक प्लास्टिक बाटल में 750 रू शराब भरी हुई शीलबंद, प्रत्येक पौवा में 750-750 एमएल भरा हुआ शीलबंद हालात में प्रत्येक बाटल की कीमत 545 रू0 अंकित है कुल शराब की मात्रा 42 बल्क लीटर कीमती 30,520 रूपये जिसमें एवं ग्रे कलर के होण्डा एक्टीवा क्रमांक ष्टत्र-08-्रङ्घ-1304 पुरानी ईस्तेमाली कीमती लगभग 40,000 रू0 कुल जुमला कीमती 70,520 रूपये को जप्त कर मौके पर देहाती नालसी लेकर आरोपी संनी पूर्ती के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना बागनदी स्टाफ व साइबर सेल राजनांदगांव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram