Damrua

CG News:डायरिया का प्रकोप, एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत

 

बस्तर bastar news damrua। जिले के दरभा ब्लॉक में एक बार फिर डायरिया का प्रकोप देखने को मिल रहा है. ब्लॉक के मूंडागढ़ गांव के काचीरास पारा में हफ्ते भर के अंदर 3 ग्रामीणों की मौत हो गई है. बीते 29 सितम्बर को उल्टी दस्त की वजह से समदू नाग की मौत हो गई. वहीं 30 सितंबर को एक महिला पदमा की मौत हुई. जबकि एक और महिला की शुक्रवार को गुरवारी की मेडिकल कालेज जगदलपुर में इलाज के दौरान मौत हो गई. बता दें सभी मृतक एक ही परिवार के हैं.

इस मामले में प्रशासन ने उल्टी दस्त से एक की मौत की बात स्वीकार की है जबकि अन्य मौतों की जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. लगातार हो रही मौतों के बाद स्वास्थ्य विभाग गांव में शिविर लगा कर ग्रामीणों की जांच कर रहा है. गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही दरभा ब्लॉक के कोयनार में एक बच्चे समेत 5 ग्रामीणों की मौत हो गई थी. यहां भी उल्टी दस्त ने ग्रामीणों को अपना शिकार बनाया था. जबकि कुछ ग्रामीणों की मौत अन्य बीमारी से हुई थी.

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram