Damrua

CG News DJ banned in Garba:गरबा में डीजे पर लगाया प्रतिबंध

रायपुर raipur news। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर लखन पटले द्वारा सिविल लाईन रायपुर स्थित सी-04 भवन के सभाकक्ष में रायपुर के विभिन्न रासगरबा आयोजन समीतियों के प्रतिनिधियों की बैठक आहूत की गई। इस दौरान बैठक में विभिन्न रासगरबा आयोजन समीतियों के प्रतिनिधि के मौजूद रहें। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर द्वारा रासगरबा आयोजकों को अपने-अपने आयोजन के संबंध में संबंधित थाना क्षेत्र में सूचना देने के साथ-साथा गरबा आयोजन के दौरान सुरक्षा हेतु स्वयं की व्यवस्था से बाउंसर, वॉलेंटियर एवं सुरक्षा गार्ड तैनात करने तथा एंट्री के पूर्व सभी को चेक करने हेतु निर्देशित किया गया है।

गरबा में डीजे पर प्रतिबंध

एसपी संतोष कुमार ले ली शांति समिति की बैठक

गरबा आयोजको को गरबा आयोजन के दौरान डी.जे पूर्णत: प्रतिबंधित होने की जानकारी देते हुए साउण्ड सिस्टम को हाइ कोर्ट की गाइडलाइन के तहत निर्धारित डेसीमल एवं समय सीमा तक बजाने के निर्देश दिये गये। साथ ही आयेजकों को यह भी निर्देश दिये की रास गरबा आयोजनों के क्षमता के अनुरूप ही पासेस बांटने के निर्देश दिये जिससे प्रवेश के दौरान विषम स्थिति निर्मित न हो साथ ही आयोजक रास गरबा आयोजन में पार्किंग की सुचारू व्यवस्था रखने हेतु निर्देशित किया गया। रासगरबा कार्यक्रम के दौरान किसी भी प्रकार की फुहड़ता, नशे का सेवन नही होनी चाहिये के संबंध में निर्देश देते हुए कार्यक्रम को शांतिपूर्ण, गरिमामय ढ़ंग से परम्परागत तरीके से मनाने निर्देशित किया गया।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram