रायपुर raipur news। एमडीएमए ड्रग्स के अंतर्राज्यीय गिरोह का पुलिस ने आखिरकार खुलासा कर दिया है। गिरोह के चार सदस्य सप्ताह भर पूर्व राजधानी रायपुर के कमल विहार इलाके में पकड़े गए थे, वहीं गिरोह के तीन अन्य सदस्यों को दिल्ली और हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया है।
गिरोह का मास्टरमाइंड एक नाइजीरियन है, जिसे दिल्ली के उत्तम नगर से गिरफ्तार गया है, वहीं अन्य दो आरोपियों को कसोल एवं मनाली से गिरफ्तार किया गया है। इन तीनों आरोपियों को रायपुर लाया गया है। इस तरह पुलिस ने ड्रग्स रैकेट में शामिल 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी संतोष सिंह ने पुलिस कंट्रोलरूम में इस मामले का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि एसीसीयू अंतर्गत गठित नारकोटिक्स सेल एवं थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम ने 23 एवं 25 सितंबर को एमडीएमए ड्रग्स रैकेट में शामिल 4 आरोपियों को कमल विहार सेक्टर 4 ऑक्सीजोन के पास गिरफ्तार किया था। इनमें शुभम सोनी, अभिषेक साहू, सोनू अग्रवाल एवं आर्यन ठाकरे हैं। आर्यन रायपुर में ड्रग्स सप्लाई किया करता था। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 4 पैकेट चरस, 98 एमडीएमए टैबलेट, 65 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स (कोकीन), पिस्टल 1, मैगजीन 1, स्मार्ट मोबाइल 2, इलेक्ट्रानिक तौल मशीन 1, खाली कैप्सूल एवं प्लास्टिक के कैप्सूल 100-100 बरामद किए थे। जब्त ड्रग्स व सामग्री की कीमत करीब 16 लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस को इस कार्रवाई के बाद आरोपियों से पूछताछ में रैकेट का मुख्य तस्कर से लेकर अन्य आरोपियों के तार दिल्ली और हिमाचल प्रदेश में जुड़े होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद पुलिस अधिकारियों के निर्देश पर पुलिस टीम को दोनों राज्यों के लिए रवाना किया गया था, जहां मुख्य तस्कर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस टीम ने रायपुर में गिरफ्तार हुए ड्रग्स सप्लायर आर्यन ठाकरे की निशानेदही पर पहले हिमाचल प्रदेश के मनाली, कसोल स्थित एप्पल पाई होटल में दबिश दी। इस होटल का संचालक अमनदीप सिंह छाबड़ा इस रैकेट से जुड़ा हुआ है। पूछताछ पर कसोल में ही बेस्ट एवं मस्ट नामक दुकान जहां हुक्का पॉट बिक्री किया जाता है, का संचालक अशोक यादव 30 वर्ष से वह चरस तथा नाइजीरियन इनोसेंट से एमडीएमए एवं एमडी ड्रग्स खरीदी करता है। पुलिस ने इसके खरीदी करता है। पुलिस ने इसके बाद अशोक को भी उसकी दुकान से गिरफ्तार किया। अमनदीप और अशोक दोनों मूलत: छत्तीसगढ़ के निवासी हैं। अशोक सालेगोरी थाना लोरमी जिला मुंगेली एवं अमनदीप देवेंद्र नगर रायपुर का निवासी है। सभी आरोपियों के विरुद्ध धारा 21 बी नारकोटिक एक्ट 25 आम्र्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्रवाई की जा रही है।