Damrua

CG:आंख में मिर्ची छिड़क कर युवक पर चाकू से कर दिया ताबड़तोड़ वार,सीसी टीवी में कैद हुआ हमले का वीडियो

रायपुर raipur news। राजधानी रायपुर में एक बार फिर चाकूबाजी का मामला सामने आया है। घटना सिविल लाईन थानाक्षेत्र के कटोरा तालाब की है जहां जिओ मार्ट में घूसकर एक युवक ने दूसरे युवक की आंख में मिर्च पावडर छिड़ककर पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और फरार हो गया। हालांकि मामले का विडियो सामने आने के बाद आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि मंगलवार को कटोरा तालाब स्थित जियो मार्ट में युवक में एक युवक पहुंचा और बिना कुछ कहे कुर्सी पर बैठे दूसरे युवक की आंख पर मिर्ची पाउडर डालकर धारदार हथियार से हमला कर दिया और फरार हो गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस थाने में दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा तथा आरोपी के खिलाफ की खोजबीन शुरू की। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने आरोपी की पहचान कर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram