Damrua

damrua logo

Raigarh News:गांधी जंयती की पूर्व संध्या पर माय भारत के युवाओं ने निकाली स्वच्छता जागरूकता रैली

Advertisements

 

नप अध्यक्ष सुनीता मोहन विश्वकर्मा ने दिखाई हरी झंडी, कहा स्वच्छता ही सेवा नारा नहीं जीवन शैली होनी चाहिए

Advertisements

रायगढ़ raigarh news। स्वच्छ भारत अभियान के दस वर्ष पूर्ण होने पर इन दिनों देश भर में स्वच्छता ही सेवा का जन आंदोलन चलाया जा रहा है ,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाह्न पर युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्त संस्था माय भारत संगठन रायगढ़ के युवाओं द्वारा जिला युवा अधिकारी चंद्रभूषण चौबे के निर्देशन में गांधी जयंती से एक दिन पूर्व 01 अक्टूबर को किरोड़ीमल नगर में स्वच्छता जागरूकता रैली और सफाई कार्यक्रम का आयोजन स्वामी विवेकानंद स्कूल के सहयोग से किया गया जिसमें लगभग 75 युवाओं ने भाग लिया, विद्यालय के निदेशक हेम कुमार चौहान और प्राचार्य अर्चना चौहान के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि किरोड़ीमल नगर पंचायत की अध्यक्ष महोदया सुनीता मोहन विश्वकर्मा जी रही जिनके कर कमलों से युवाओं को माय भारत की ओर से टी शर्ट,कैप, मास्क, ग्लब्स, डायरी , पेन आदि वितरित किया गया।युवाओं को संबोधित करते हुए श्रीमती सुनीता ने कहा कि प्रधान मंत्री जी द्वारा स्वच्छता के लिए दिया गया स्वच्छता ही सेवा का नारा केवल नारा ही नहीं हो बल्कि हमें इसे अपने जीवन में चरितार्थ भी करना है तभी स्वच्छ भारत विकसित भारत बनेगा। युथ लीडर हिमांशु सोनी के नेतृत्व और नवीन कुमार दुबे के संचालन में युवाओं द्वारा पूरे नगर में जागरूकता भरे नारो के साथ रैली निकाली गई और सिंगल यूज प्लास्टिक के कचरों को एकत्र कर लोगों को स्वच्छता का सन्देश दिया गया।गांधी जयंती

Advertisements

ग्राम औरदा में भी माय भारत ने चलाया सफ़ाई अभियान

स्वच्छता ही सेवा की इसी कड़ी में स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय औरदा के संयोजन में दिनांक 30 अक्टूबर को भी स्वच्छता जागरूकता रैली ग्राम औरदा में निकाली गई जहां लगभग 50 युवाओं ने मिलकर स्वच्छता का शपथ लिया दोनो ही कार्यक्रमों में युवाओं के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था माय भारत रायगढ़ द्वारा की गई थी।कार्यक्रम के सफल आयोजन नवीन देवांगन, नन्द किशोर दुबे, करण निर्मलकर, दीपेश दुबे के साथ सभी छात्र छात्राओं व स्वामी विवेकानंद स्कूल किरोड़ीमल नगर के समस्त स्टाफ, स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय औरदा के पूरे विद्यालय परिवार के साथ माय भारत रायगढ़ के पूरी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram