Basna sarangarh roud।छत्तीसगढ़ में सड़को का बड़ा बुरा हाल और बदहाल सड़को को दुरुस्त करने की बेहद ज्यादा जरूरत है ऐसे में अब छत्तीसगढ़ की सड़कों का जाल और मजबूत होने जा रहा है।
गौरतलब हो कि केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी(nitin gadkari)ने छत्तीसगढ़ के लिए 11 हजार करोड़ रुपये की मंजूरी देकर राज्य को एक बड़ी सौगात दी है। इस राशि से चार प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों का विकास किया जाएगा, जो छत्तीसगढ़ की कनेक्टिविटी conectivity को और सुदृढ़ करेगा। गडकरी ने यह घोषणा नई दिल्ली में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (vishnudeo sai)के साथ हुई एक समीक्षा बैठक के दौरान की।
बसना से सारंगढ़ सड़क का निर्माण बहुल जल्द
आपको बता दे जिसमें क्षेत्र के लिए बहुप्रतीक्षित सड़क बसना से सारंगढ़ हेतु 490 करोड़ की मंजूरी मिली है। इन परियोजनाओं को समय सीमा के भीतर पूरा करेगी, जिससे राज्य के नागरिकों को बेहतर बुनियादी सुविधाएं मिल सकेंगी और विकास की गति तेज होगी।