Damrua

Dallirajhara:बच्चा चोरी के आरोप में तीन महिलाएं गिरफ्तार

Dallirajhara

बालोद balod news। Dallirajhra दल्लीराजहरा थाना क्षेत्र में बच्चा चोरी के आरोप में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. तीन महिलाएं संदिग्ध अवस्था में बजरंग चौक में झाडिय़ों में छिपी थी, जिन्हें वार्डवासियों ने बच्चा चोरी के आरोप में पकड़ा और पुलिस को सूचना दी. तीनों महिलाएं राजनांदगांव की है. बच्चे चोरी के आरोप में dallirajhra दल्लीराजहरा पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. जानकारी के मुताबिक, पकड़ी गई महलाओं का नाम भूरी बाई, साजन बाई और अंजू बाई है. इस मामले में dallirajhara दल्लीराजहरा थाना प्रभारी सुनील तिर्की ने बताया कि तीन महिलाओं को वार्ड 11 के लोगों ने पकड़कर रखा था. पुलिस के पूछताछ में महिलाओं ने कोई सही जवाब नहीं दिया. इसके बाद उन पर कोई बड़ी घटना को अंजाम न दे इस अंदेशे के साथ तीनों को प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करते हुए जेल भेजा गया है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram