Damrua

CG:हाउसिंग बोर्ड के सरकारी कालोनी में चोरों ने अफसरों के घर को बनाया निशाना,45 हजार के करीब नगदी पार

Kharsia news खरसिया । रायगढ़  raigarh जिले के खरसिया में एक ही रात में दो अधिकारियों के घर के ताले टूटे हैं। Housing bourd हाउसिंग बोर्ड की सरकारी कॉलोनी में चोरों ने 43 हजार 8500 रुपए की चोरी की है। घटना के बाद मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। घटना खरसिया चौकी क्षेत्र की है। पहली घटना: खरसिया के हाउसिंग बोर्ड काॅलोनी में PHE पीएचई विभाग में उप अभियंता के पद पर पदस्थ उमा सिदार 26 सितंबर की सुबह करीब 10 बजे अपनी दीदी हेमलता सिदार के साथ पारिवारिक कार्यक्रम के लिए गांव गई थी।

Kharsia news raigarh जनता से रिश्ता मीडिया रिपोर्ट की माने तो 27 सितंबर को जब वो वापस घर पहुंची, तो ताला टूटा मिला। सभी सामान बिखरे पड़े थे। अलमारी का लॉकर भी टूटा था। चोरों ने उसमें रखे 70 हजार कैश सहित 1 लाख 63 हजार 500 रुपए के सोने-चांदी के जेवरात को पार कर दिया था। जिसकी शिकायत उमा ने खरसिया चौकी में दर्ज कराई है।

यह भी पढ़े:केसिंगा अग्रसेन जयंती के मुख्य वक्ता बनी – रेखा महमिया

IMG 20240930 WA0001

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram