प्रशांत डेनियल
मरवाही मे नहीं थम रहा भालूओ का आतंक 24 घंटे मे तीन लोगो को बनाया शिकार. जामवंत योजना पूरी तरह फेल
ग्राम बेझिरिया( मरवाही) में जंगली भालू का आतंक 13 वर्षीय मासूम को मौत की नींद सुलाने के बाद एक बार पुनः तीन ग्रामीणों पर जानलेवा हमला, जिसमे से एक की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल
मिली जानकारी अनुसार घटना आज सुबह तकरीबन 5/6बजे की है ग्राम बेलझिरिया निवासी चरणसिंह खेरवार उम्र 50,रामकुमार 30,सुक्कुल प्रसाद 32 सभी सुबह छटनी/मशरूम बिनने घर के पास रतनजोत प्लॉट में गए थे तभी भालू ने हमला कर दिया जिससे सुक्कूल प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गई। बाकी के घायलों को। 108 की मदद से मरवाही अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया जहा इलाज जारी है ।
वहीं ग्रामीण क्षेत्र में भालुओं के लगातार आतंक से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है बरहाल देखने वाली बात यह है कि जामवंत योजना के तहत मरवाही वन मंडल में बहुत पैसा आता है परंतु उसके बावजूद इसका उपयोग कहां किया जाता है जिसके कारण भालू लोगों के घरों में घुस रहे हैं एवं उन पर आक्रमण कर रहे हैं