Damrua

CG:ट्रैन के लोको पायलट पर हमला,अस्पताल लिए जाने की खबर:सूत्र

रायपुर raipur news। रायपुर रेल मंडल में ट्रेन के लोको पायलट को पत्थर मारकर घायल किया गया है. ये मालगाड़ी दल्लीराजहरा से आयरनओर लेकर निकली थी और मरौदा जा रही थी. रायपुर रेल मंडल के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि घायल लोको पायलट का नाम थानेश्वर सिंह है। पत्थर गुड्स ट्रेन के इंजन का कांच फोड़ते हुए अंदर पहुंचा और लोको पायलट का सिर फट गया और वे घायल हो गए. उन्हें फस्र्ट एड उपलब्ध कराया गया है और आगे स्टेशन में अस्पताल लिए जाने की तैयारी है. सूत्र के मुताबिक ये हादसा करीब 2 बजकर 12 मिनट पर हुआ है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram