Damrua

Jashpur News:जिले में 01 जून से अब तक 941.2 मिमी वर्षा,देखे विकासखंडों का हाल

 

जशपुरनगर डमरुआ/जशपुर जिले में 01 जून से अब तक 941.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले में बीते 10 वर्षों की तुलना में 01 जून से आज तक औसत वर्षा 998.9 मिमी हुई है। बीते दिवस जिले में 1.0 मिमी वर्षा हुई है।

भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से अब तक तहसील जशपुर में 800.1 मिमी, मनोरा में 1312.0 मिमी, कुनकुरी में 1283.9 मिमी, दुलदुला में 882.8 मिमी, फरसाबहार में 578.5 मिमी, बगीचा में 1139.3 मिमी, कांसाबेल में 791.5 मिमी, पत्थलगॉव में 798.2 मिमी, सन्ना में 1143.7 मिमी एवं बागबहार में 681.7 वर्षा हो चुकी है। सर्वाधिक वर्षा कुनकुरी तहसील में दर्ज की गई है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram