Advertisements
Advertisements
रायपुर raipur। रिंग रोड नंबर 3 ग्राम बरौदा स्थित पान ठेला से अज्ञात चोर ने हजारों रुपए के सामान पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर विधानसभा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।
Advertisements
Also Read:CG News accident:अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को रौंदा ,मौके पर ही मौत
मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी शेषनारायण यादव 48 वर्ष ग्राम बरौदा का रहने वाला है। प्रार्थी रिंग रोड नंबर 3 में सड़क किनारे पानठेला चलाते है। बताया जाता है कि अज्ञात चोर ने प्रार्थी के पानठेला में रखे 40 हजार रुपए का गुटका, सिगरेट पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर विधानसभा पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।
Advertisements