Damrua

CG:40 लाख की ठगी ,धोखा घड़ी का मामला दर्ज

रायपुर raipur। ग्राम पुरैना तेलीबांधा स्थित जमीन का फर्जी मुख्तयार नामा तैयार कर 40 लाख में बेचने का मामला प्रकाश में आया है। प्रार्थी की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी महेन्द्र कुमार जैन 48 वर्ष मेन रोड काटाभांजी उड़ीसा का रहने वाला है। प्रार्थी ने थाना में शिकायत किया कि आरोपी तेजुराम जैन, जगनलाल जैन एवं डॉ. जवाहर अग्रवाल ने प्रार्थी के पिताजी के नाम पर सामूहिक भूमि है जिसे अपने लड़का के नाम पर आम मुख्तयार बनाकर दस्तावेज तैयार कर 40 लाख रुपए में बेच दिया और बाकी जमीन को अपने नाम करा लिया। प्रार्थी की शिकायत पर तेलीबांधा पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram