Damrua

BREAKING:पानी अब मुफ्त नही मिलेगा ,इस सरकार ने पानी की नई दरे तय की

शिमला shimla : हिमाचल प्रदेश में पानी अब मुफ्त नहीं मिलेगा। सरकार ने पानी की नई दरें तय कर दी है। ग्रामीण क्षेत्रों में हर महीने प्रति कनेक्शन 100 बिल आएगा। शहरी क्षेत्र में 0 से 20 किलो लीटर खपत पर 19 रुपए 30 पैसे के हिसाब से बिल आएगा। जबकि 20 से 30 किलो लीटर पर 33 रुपये 28 पैसे प्रति किलो लीटर की दर से पानी का बिल आएगा। 30 किलो लीटर से ज्यादा इस्तेमाल पर 59 रुपये 90 पैसे प्रति किलो लीटर की दर से बिल आएगा। मेंटेनेंस चार्ज और कनेक्शन कटने पर भी हर महीने 110 रुपये चुकता करने होंगे। हर महीने यह शुक्ल देना होगा।

 

सरकार ने सरकारी संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं, निजी स्कूलों, होम स्टे, निजी कार्यलयों, रेस्टोरेंट और सामान्य होटलों के लिए भी पानी की नई दरें तय की है। 20 किलोलीटर तक 19 रुपये 30 पैसे, 30 किलोलीटर तक 33 रुपये 28 पैसे और 30 से 50 किलोलीटर पर 59 रुपये 90 पैसे, 50 से 100 पर 106 रुपये 30 पैसे, 100 किलोलीटर से अधिक पर 150 रुपये प्रति किलोलीटर के हिसाब से बिल आएगा।

 

सरकार ने व्यवसायिक जिनमें लग्जरी होटल 30 किलोलीटर तक 106.30 पैसे प्रति किलो लीटर के हिसाब से रेट तय किया है इसी तरह 30 किलोलीटर से 75 किलोलीटर तक खपत पर 141 रुपए 76 पैसे की दर से बिल वसूला जाएगा। 75 किलो लीटर से अधिक पर 194 रुपये 85 पैसे बिल आएगा। मेंटिनेंस चार्जेस 220 रुपये प्रति माह देना होगा।

 

सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में पानी का नया कनेक्शन लेने के लिए भी नई दरे तय की है इसके तहत घरेलू वह सरकारी संस्थाओं के लिए 200 रुपये प्रति कनेक्शन तय किया गया है जबकि व्यवसायिक के लिए 500 का रेट तय किया गया है। नॉन कमर्शियल नॉन डोमेस्टिक के लिए 2500 प्रति कनेक्शन तय किया गया है। शहरी क्षेत्र में घरेलू के लिए 1000 व्यवसाय के लिए 1500 व नॉन कमर्शियल नॉन डोमेस्टिक के लिए 2500 रेट तय किए हैं। सरकार की ओर सीवरेज चार्ज कनेक्शन लेने के लिए भी नए रेट तय किए गए हैं। इसके तहत घरेलू के लिए 500 वह व्यवसाय के लिए 1000 है जबकि नॉन डोमेस्टिक नॉन कमर्शियल के लिए 2500 रेट तय किया गया है।

Also Read : राज्यसभा सांसद सुभाष बराला की गाड़ी का एक्सीडेंट, पेड़ से टकराई गाड़ी; अस्पताल में कराया गया भर्ती

हिसार  : राज्यसभा सदस्य सुभाष बराला हादसे में घायल हो गए। हादसे में गाड़ी चला रहे दूसरे व्यक्ति को भी चोट लगी है। वह भिवानी के लोहारू में शेरपुरा गांव में प्रचार के बाद स्विफ्ट गाड़ी से हिसार की तरफ लौट रहे थे। ब्रेकर से गाड़ी उछलने पर यह हादसा हुआ। छोटी गाड़ी होने और आगे वाली सीट पर बैठे होने के कारण बराला को ज्यादा चोट लगी है। हादसे के समय बराला की गाड़ी के आगे पायलट और पीछे काफिले की गाड़ी चल रही थी। काफिले में मौजूद कार्यकर्ताओं व अधिकारियों ने बराला को गाड़ी से निकाला और सिवानी में प्राथमिक उपचार के बाद हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया है। उनकी गदर्न, पैर, कमर सहित कई जगह पर चोट लगी हुई हैं।

 

Rajya Sabha MP Subhash Barala’s car met with an accident : भिवानी में लोहारू विधानसभा क्षेत्र के गांवों में सुभाष बराला प्रचार के लिए गए थे। शाम करीब छह बजे वह शेरपुरा गांव से अपनी गाड़ी की बजाए किसी अन्य व्यक्ति से बात करने के लिए दूसरी गाड़ी में बैठ गए। उस गाड़ी में सुभाष बराला और वह चालक ही था। वह स्विफ्ट गाड़ी में आगे की सीट पर बैठे थे। जब गांव से निकले तो रास्ते में बनाए ब्रेकर से पायलट गाड़ी निकल गई लेकिन जब सुभाष बराला की स्विफ्ट गाड़ी निकली तो एक ब्रेकर से वह कूदी और दूसरे ब्रेकर पर ब्रेक लगाने के बजाए चालक का पैर रेस पर दब गया। इससे गाड़ी अनियंत्रित हो गई और साइड में पेड़ से जा टकराई। काफिले में मौजूद कार्यकर्ताओं ने उनको तुरंत संभाला और गाड़ी से निकाल सिवानी के अस्पताल में भर्ती करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद एंबुलेंस के जरिए उनको हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram