Damrua

Mausam alart CG:उमस और गर्मी से मिलेगी राहत , लौटते मानसून से होगी झमाझम बारिश

 

रायपुर raipur । छत्तीसगढ़ में इस समय पड़ रही जोरदार उमस और गर्मी के बीच राहत की खबर है। प्रदेश में एक बार फिर से दक्षिण पश्चिम मानसून के सक्रिय होने की संभावना बढ़ गई है। मध्य और दक्षिण भागों में मानसून मेहरबान रहेगा। इन इलाकों में भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं बाकी क्षेत्रों मेंहल्की मध्य बारिश के आसार हैं। आज रविवार को प्रदेश के कई इलाकों में हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार, औसत समुद्र तल पर मानसून की द्रोणिका अब बीकानेर, गुना, मंडला, राजनांदगांव और गोपालपुर से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी तक स्थित है। वहीं एक चक्रवती परिसंचरण पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपरस्थित है। मध्य क्षोभमंडल स्तर तक फैला हुआ है। इसके प्रभाव से आज प्रदेश में मानसूनी सक्रिय होने की संभावना है। जिससे बारिशके आसार हैं। दूसरी ओर 23 सितंबर को उत्तरपश्चिम और निकटवर्ती पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने कीसंभावना है। इसके प्रभाव से प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढऩे की संभावना है। इससे प्रदेश में बारिश की गतिविधि में बढ़ोतरी होनेकी संभावना है। प्रदेश में मानसून की सक्रियता बढऩे से दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधि में बढ़ोतरी होगी। मौसम एक्सपर्ट के अनुसार, आगामी पांच दिनों तक मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ में गरज चमक के साथ वज्रपात और हल्की मध्यमबारिश की गतिविधि में वृद्धि होने की संभावना है। वहीं दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की तीव्रता में वृद्धि होने के साथ एक-दो जगह परभारी बारिश के आसार हैं। बीते दिनों शनिवार को प्रदेश में मानसून की सक्रियता सामान्य से कम रही। हालांकि इस बीच प्रदेश के एकदो जगह पर हल्की मध्यम बारिश दर्ज की गई है।

Also Read:युवक को प्रेमजाल में फंसाया अब युवती कर रही ब्लैकमेल
627322092024094103004

 

दुर्ग-रायपुर durg raipur । भिलाई के वैशाली नगर थाने में प्रार्थी ने शिकायत दर्ज कराई कि पूर्व में उसके साथ प्रेमसंबंध रखने वाली युवती द्वारा उसे ब्लैकमेल किया जा रहा है। प्रार्थी ने दर्ज शिकायत में बताया कि युवती द्वारा बदनाम करने की धमकी देकर उसे मानसिक रूप से प्रताडि़त कर रही है। कैलाश नगर हाउसिंग बोर्ड थाना जामुल निवासी अमित कुमार पाण्डेय (44 साल) ने इसकी शिकायत वैशाली नगर थाने में दर्ज कराई है। उसने बताया कि उसकी पूर्व प्रेमिका और उसके पति ने मिलकर उससे 30 लाख रुपए ले लिया। इसके बाद भी उससे पैसों की डिमांड कर उसे जान से मारने और अश्लील फोटो वीडियो वायरल करने की धमकी दे रहे हैं। उसने बताया कि साल 2016 में उसकी जान पहचान पूजा विदौलिया नाम की लड़की से हुई थी। धीरे धीरे दोनों के बीच दोस्ती हो गई। ये रिश्ता प्यार में बदल गया और दोनों के बीच आपसी सहमति से शारीरिक संबंध भी बन गए। यह रिलेशनशिप दोनों कीआपसी रजामंदी से कई साल तक चला। पूजा चौहान ग्रीन वेली में किराये का मकान में रहती थी। धीरे धीरे पूजा का व्यवहार सही लही लगने से अमित ने पूजा से बातचीत करना बंद किया और फिर दोनों अलग हो गए। अलग होने से पहले पूजा ने अमित से 10 लाख रुपए की डिमांड की। भविष्य की किसी प्रकार की कोई अनबन व संपर्क नहीं होने के वादे के चलते अमित ने उसे 8 लाख रुपये नगद और 2 लाख बैंक ट्रांसफर कर उसके ॥ष्ठस्नष्ट बैंक में दिया था। अमित ने बताया कि पैसा लेकर पूजा अलग हो गई। वो भी अपने परिवार के साथ रहने लगा। लेकिन कुछ दिन पहले ही उसने फिर से उझे वैशाली नगर तिकोना पार्क जैन मंदिर के पास बुलाया। इसके बाद वो अमित को धमकी देने लगी। उसने कहा कि वो उसके बिना रह नहीं पायेगी और अगर उसने उसके साथ रहने से मना किया तो उसे और उसके परिवार को बर्बाद कर देगी। इसके साथ ही उसने उसकी गंदी व असामाजिक विडियो व फोटो को वायरल करने की भी धमकी दी।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram