Damrua

damrua logo

CG Raigarh:के जी कॉलेज द्वारा स्वच्छता ही सेवा के तहत निकाली गई जागरूकता रैली

Advertisements

 

एनएसएस और माय भारत के संयोजन में संपन्न हुआ स्वच्छता कार्यक्रम

Advertisements

रायगढ़ Raigarh। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के आह्वान पर इन दिनों देशभर में स्वच्छता ही सेवा का कार्यक्रम जोर शोर से चलाया जा रहा है जिसके तहत युवा कार्यकम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार की स्वायत्त संस्था माय भारत और उच्च शिक्षा विभाग द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा विभिन्न तरह के स्वच्छता संबंधी आयोजन किए जा रहें हैं इसी तारतम्यता में शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय रायगढ़ से सम्बद्ध किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ की संयुक्त राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा कार्यक्रम समन्वयक डॉ सुशील कुमार इक्का के निर्देशन व प्राचार्य डॉ प्रीतिबाला बैस के मार्गदर्शन और माय भारत के जिला युवा अधिकारी चंद्रभूषण चौबे के सहयोग से दिनांक 21 सितंबर को प्रातः 09 बजे से महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया जिसके पश्चात कार्यक्रम अधिकारी डॉ कपूरचन्द गुप्ता और प्रो दीप्ति निकुंज के नेतृत्व में डिग्री कॉलेज से लेकर लोचन नगर होते हुए पहाड़ मंदिर तक स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गई और सफाई कार्य भी किया गया तत्पश्चात महाविद्यालय के सभाकक्ष में स्वच्छता संगोष्ठी भी आयोजित हुई जिसमें प्रतिभागी युवाओं द्वारा स्वच्छता पर अपने विचार व्यक्त किए गए, कार्यक्रम का संचालन वरिष्ट स्वयंसेवक नवीन कुमार दुबे द्वार किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ बैस ने कहा कि स्वच्छता से ही व्यक्ति कि चहुमुखी उन्नति संभव होती है, सफाई के अभाव में न तो शारीरिक विकास हो सकता है और न ही मानसिक स्थिति सुदृढ़ होती है।

Advertisements

कार्यक्रम में सभी स्वयंसेवकों को माय भारत की डायरी, पेन और कैप वितरित किया गया और सभी के लिए स्वल्पाहार की भी व्यवस्था की गई थी , इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में प्रो. अंकिता सिद्धार्थ के साथ साथ स्वयंसेवकों में एकांश पटेल, नीतीश बरेठ, आकांक्षा पाणिग्रही, खेमराज पटेल, पूनम पटेल, जाकिर खान, नारायण पटेल, रोशन मेहर, हिमांशू सोनी, उषा पटेल आदि सभी स्वयं सेवकों की भुमिका महत्वपूर्ण रही।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram