Damrua

मरवाही विधायक प्रणव मरपच्ची बने मध्यछेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष

प्रशांत डेनियल 

7828438374

Screenshot 2024 09 20 14 32 59 95 6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7

 

छत्तीसगढ़ में बहुप्रतीक्षित निगम मंडलों मेंनियुक्तियां आखिरकार शुरू हो गई हैं। इसकी शुरुआत हुई है आरंग से विधायक गुरु खुशवंत साहेब की बतौर अनुसूचित जाति प्राधिकरण के उपाध्यक्ष के तौर पर नियुक्ति से। दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर को पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। मरवाही विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची को मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष, वहीं पत्थलगांव की विधायक गोमती साय को सरगुजा विकास प्राधिकरण का उपाध्यक्ष बना गया है। लता उसेंडी बस्तर विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष बनाई गई हैं।

 

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram