रायपुर raipur। सुप्रीम कोर्ट के निर्देश और जिला प्रशासन की सख्ती का असर मंगलवार को गणेश विसर्जन के दौरान जमकर देखने को मिला। अचानक से डीजे धूमाल के उपयोग में प्रतिबंध लगाने के चलते भक्तजनों और समितियों ने पारंपरिक वाद्ययंत्रों के साथ विसर्जन यात्रा निकाली। बाजे गाजे और ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते भक्त गणेश प्रतिमाओं को विसर्जन स्थल शीतला तालाब तक लेकर पहुंचे। जहां विधिवत पूजा अर्चना कर प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।