Damrua

CG:स्कूल school से नकदी 82150 रुपए पार

रायपुर raipur। डुमरतराई स्थित जैन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य रूम का ताला तोड़कर अज्ञात चोर ने नकदी nagadi 82150 रुपए पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर माना पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज किया है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी नरेन्द्र चौहान 37 वर्ष जैन पब्लिक स्कूल डुमरतराई में प्राचार्य है। प्रार्थी ने थाना में शिकायत किया कि अज्ञात चोर ने प्राचार्य रूम का ताला तोड़कर दराज में रखे नकदी nagadi 82150 रुपए पार कर दिया। प्रार्थी की शिकायत पर माना पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच में लिया है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram