यन्त्र एवं निर्माण के अधिष्ठात्र भगवान विश्वकर्माजी की जयंती पर जीपीएम एसपी ने रक्षित केंद्र अमरपुर में पुलिसकर्मियों संग किया हवन पूजन
भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन विश्वकर्मा जी की पूजा का पर्व, विश्वकर्मा जयंती मनाई जाती है। कारीगरी और शिल्पकला के देवता भगवान विश्वकर्मा की जयंती के अवसर जीपीएम जिले के पुलिस लाइन समेत सभी थाना चौकियों में भगवान विश्वकर्मा और यंत्रों इत्यादि का टीकन पूजन किया गया । इस अवसर पुलिस लाइन अमरपुर में जिला पुलिस अधीक्षक आईपीएस भावना गुप्ता ने विधिवत पूजन और हवन किया । साथ ही सभी शासकीय यंत्रों और वाहनों की पूजा कर भगवान विश्वकर्मा से इनके सुचारू रूप से चलने और इनसे हर कार्य में सफलता मिलने की कामना की जिसके बाद जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम चंदेल, डीएसपी निकिता तिवारी मिश्रा, डीएसपी दीपक मिश्रा और रक्षित निरीक्षक भूपेंद्र कुर्रे के साथ सभी शासकीय वाहनों फायर ब्रिगेड की गाड़ियों एंबुलेंस इत्यादि का टीकन पूजन भी किया गया । इसी प्रकार थानों में भी शासकीय यंत्रों वाहनों इत्यादि का पूजन कर विश्वकर्मा जयंती मनाई गई।