Damrua

प्रेमिका की गला रेतकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

प्रेमिका

रायपुर Raipur। मरीन ड्राइव के सामने स्थित मोमो मैजिक कैफे के नीचे बेसमेंट एक युवक ने अपनी premika प्रेमिका पर चाकू से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया dhaneshwari धनेश्वरी यादव 27 वर्ष मौलीपारा तेलीबांधा की रहने वाली है। बताया जाता है कि आरोपी लोकेश्वर तारक 26 वर्ष ने मरीन ड्राइव के सामने स्थित मोमो मैजिक कैफे के नीचे बेसमेंट में प्रार्थिया के सहेली योगिता साहू 24 वर्ष के गर्दन पर वार कर हत्या कर दी। आरोपी ने वारदात को अंजाम देने के बाद पुलिस से बचने के लिए तालाब मेें कूद गया। जिसे पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram