Damrua

damrua logo
damrua logo

जिला कार्यालय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक में जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने की पदाधिकारियों के साथ बैठक

जिला कार्यालय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक में जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने की पदाधिकारियों के साथ बैठक 

 

मजदूरों के मुद्दो को लेकर की चर्चा आपको बताते चलें कि लगातार मजदूर गरीब आदिवासियों के साथ अन्याय हो रहा है और शिकायत में कारवाई जीरो है इसी सारे मामले को लेकर जिला कार्यालय राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक के अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने इंटक परिवार की बैठक रखी जिनमे सारे मामलों को लेकर चर्चा करते हुए जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी ने बताया कि हमारे पास कुछ इस तरह की शिकायत आई है जिस पर संगठन के पदाधिकारियों के साथ संबंधित अधिकारी से मिल कर बात की जाएगी जिसके आगे इन शिकायतों पर क्या कारवाई होती है उसके बाद संगठन आगे का रूप रेखा तय करेगी अध्यक्ष ने बताया है कि सबसे पहले शिकायत ग्राम पंचायत पीपर खुटी के किसानो के नाम पर बांध डुबान में मुव्बजा राशी का भुक्तान निकाला गया अधिकारियो के द्वारा मिली भगत कर जिसकी शिकायत ग्राम वासियों ने की है जिनके नाम पर मुवाबजा राशी निकाली गई है उनकी कोई जमीन डुबान में नही ली गईं हैं अधिकारी उस पर लीपा पोती करने में लगे हैं अनुविभागिय अधिकारी को लिखित में जानकारी दी गई है लेकीन कोई कारवाई नही की गईं दूसरा मामला जिला अस्पताल का आया है जहां पर सफाई एवम भोजन को लेकर आई है जिसके लिए इंटक परिवार हॉस्पिटल में जाकर मरीजों से जानकारी लेगी वही तीसरा मामला महमूद उर्फ समीर जो उमरिया का रहने वाला है जो काफी सालों से गौरेला में रहता है और चार पहिया वाहनों की खरीदी बिक्री का कार्य करता है जिसके द्वारा सालों से लोगो की गाड़ी बेचवा कर लिखा पड़ी करवा देता और गाड़ी मालिक को पैसा नहीं देता जिससे बेचने वाले के नाम से गाड़ी होने के कराड़ उसको डर बना रहता हैं किसी प्रकार की कोई दुर्घटना हो गईं तो बेचने वाले को परेशानी झेलनी पड़ेगी जबकि महमूद उर्फ समीर सामने वाले से पैसा ले लेता जिसके खिलाफ़ मामला दर्ज कराया जाएगा वही चौथा मामला जिला श्रम कार्यालय का है जहां पर मजदूरों को छत्तीस गढ़ सरकार की योजना के तहत आवेदन कराए हुवे छे माह हो गया है लेकीन आज तक किसी मजदूरों को कोई लाभ नहीं मिल रहा है जिसके लिए इंटक परिवार श्रम अधिकारी से मिल कर बात करेगी वही पांचवा मामला हर प्रसाद प्रजापति का है जिसकी शिकायत गौरेला थाने में दर्ज कराई गई थी जिस पर आज तक उसके खिलाफ़ कोई कारवाई नही की गईं हैं इसी प्रकार का और कई मुद्दो पर चर्चा करते हुए अध्यक्ष ने बताया है कि बहुत सारे मामले और भी है जो अभि मिडिया की जानकारी में नही दे सक्ता हूं उसकी जानकारी सबसे पहले कलेक्टर महोदया से मिलकर उन्हें दी जाएगी जिसके बाद आप लोगो को खुद पता चल जाएगा आज की बैठक में मुख्यरूप से जिला अध्यक्ष इदरीस अंसारी ब्लाक अध्यक्ष बलराम देवगन मरवाही महिला जिला महामंत्री रीनू रजक ब्लाक उपाध्यक्ष अजय बर्मन राजु श्याम ब्लाक अध्यक्ष गौरेला ओमकार पांडेय जिला महामंत्री आबिद भाई ज़िला महामंत्री एवम काफी संख्या में इंटक के पदाधिकरी कार्यकर्ता उपस्थित रहे

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram