Rajnandganv राजनांदगांव।गणेश विसर्जन के पर्व पर नगर निगम सीमा क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के के लिए निगम क्षेत्र के सभी sharab dukano शराब दुकानों को 17 सितंबर को बंद रखा जाएगा। दुकानें 16 सितंबर की शाम 5 बजे से बंद कर दी जाएगी।
जो 17 को पूरे दिवस बंद रहेगी। जारी आदेश के मुताबिक जिसमें rewadi bypass रेवाडीह बाइपास की देशी व विदेशी, मण्डी मंडी बाइपास की देशी व विदेशी शराब दुकान, सहित निगम क्षेत्र के सभी बार बंद रहेंगे। इस खबर पर लगातार अपडेट जारी है। सही और सटीक खबरों के लिए बने रहिए