रायपुर raipur। राजधानी रायपुर के तेलीबांधा मरीन ड्राईव में एक युवक ने एक युवती की चाकू मारकर हत्या कर दी। और खुद भी तेलीबांधा तालाब में कूद गया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और युवक का रेस्क्यू किया और उसे गिरफ्तार कर लिया। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी के तेलीबांधा थानाक्षेत्र स्थित मरीन ड्राईव मे सोमवार शाम एक जागेश्वर नामक युवक ने एक युवती पर चाकू से प्राणघातक हमला कर दिया। और खुद भी तालाब में कुद गया। मामले की सूचना पर तत्काल मौके पर तेलीबंाधा थाना पुिलस तथा एसडीआरएफ की टीम पहुंची और तत्काल घायल युवती को उपचार के लिए अस्पताल भिजवा तथा रेस्क्यू कर युवक को तालाब से बाहर निकाला । ईधर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती युवकी की उपचार के दौरान मौत हो गई। पुिलस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है तथा पुछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।