Damrua

CG SGH News:बाइक से 3 किग्रा गांजा ले जाते आरोपी गिरफ्तार

Sarangarh news।।सारंगढ़ बिलाईगढ़ के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा,जिले के सभी थाना चौकी प्रभारीयों को समय-समय पर अवैध गांजा परिवहन एवं शराब के विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिया गया है ।

पुलिस अधीक्षक व पुलिस अति अधीक्षक के दिशानिर्देश तथा पुलिस उप अधीक्षक के मार्गनिर्देशन में दिनांक 16.09.2024 के ग्राम बिरनीपाली के आगे मुखबीर की सुचना पर एक नीला रंग का यामाहा मोटर साइकल वाहन क्रमांक ओडी 17 एसी 8478 में सवार व्यक्ति को घेराबन्दी कर रोका आरोपी राजेश पुटेल पिता ब्रुशाभा पुटेल उम्र 35 वर्ष सा0 एटी तंगुरूपादर पोस्ट लौमुंडा थाना बिजेपुर जिला बरगढ से कुल 03 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 60000/- ( रू.) का बरामद कर जप्त किया गया।

तथा घटना में प्रयुक्त वाहन घटना में प्रयुक्त एक नीला रंग का मोटर सायकिल वाहन क्रमांक ओडी 17 एबी 1550 कीमती करीबन 70000 / (सत्तर हजार रू.), एक नग मोबाईल हेडसेट कीमती करीबन 1000 रू. को NDPS ACT के तहत विधिवत कार्यवाही की गयी तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

 

उक्त कार्यवाही में समस्त डोंगरीपाली थाना स्टाफ का विषेश योगदान रहा।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram