Damrua

Road Accident news :दर्दनाक सडक हादसे मे 6 लोगो की मौत

नई दिल्ली: राजस्थान के बूंदी शहर में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां एक कार-डंपर की टक्कर में 6 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि कार सवार मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. सभी खाटू श्याम दर्शन करने जा रहे थे, तभी बूंदी के नजदीक यह हादसा हुआ. घायलों का इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. राजस्थान के जयपुर (jaipur) में भी एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया था. यहां एक बाइक सवार तेज रफ्तार पिकअप की चपेट में आ गया. बाइक पर एक महिला और बच्चा भी सवार था. टक्कर लगने के बाद पिकअप चालक बाइक को करीब 20 फीट तक घसीटता हुआ ले गया. इस घटना का खौफनाक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.

जनता से रिश्ता मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह घटना जयपुर के शिवदासपुरा रिंग रोड पर शनिवार को हुई. यहां पिकअप गाड़ी तेज रफ्तार में जा रही थी. उसी दौरान सड़क पर एक बाइक सवार अपनी पत्नी और बच्चे के साथ जा रहा था. बाइक सवार पिकअप की चपेट में आ गया. टक्कर लगने के बाद बाइक उछल गई और 20 फीट तक घसीटती रही. इसके बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया. यह हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया है. शिवदासपुरा थाना अधिकारी रणजीत सिंह ने बताया कि यह दर्दनाक हादसा रिंग रोड पर कानोता टोल प्लाजा के पास हुआ. यहां बाइक पर सवार हंसराज सैनी, पत्नी संतोष सैनी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए. तीनों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. डॉक्टरों का कहना है कि सभी की हालत गंभीर बताई जा रही है!

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram