रायपुर raipur। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की अफसर (अनुभाग अधिकारी) जयश्री निर्वाण को मनी लॉड्रिंग के केस में फंसाने की धमकी देते हुए अज्ञात ठग ने पीडि़ता से 30 हजार रुपए की अवैध उगाही कर ली। पीडि़ता की शिकायत पर राखी थाना पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर प्रकरण जांच में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में अनुभाग अधिकारी के पद पर पदस्थ जयश्री निर्वाण ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। अफसर ने पुलिस को बताया है कि उनके पास शुक्रवार दोपहर अज्ञात व्यक्ति ने फोन कर टेलीकॉम रेगुलर्टी ऑफ इंडिया के दिल्ली ऑफिस का बताया। महिला अफसर के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज होने का झांसा दिया। अफसर के वाट्सऐप नंबर पर फर्जी एफआईआर की कॉपी भेज बैंक अकाउंट चेक करने का झांसा दिया। इसके बाद अकाउंट के चार डिजीट बताने के लिए कहा। महिला अफसर के अनुसार तब उनके अकाउंट में 30 हजार रुपये थे। जालसाज ने महिला अफसर को जांच के बाद आधे घंटा के भीतर रकम लौटाने का झांसा देकर उक्त रकम किसी अन्य अकाउंट में ट्रांसफर कराया। दो घंटे बीतने के बाद भी अकाउंट में पैसा वापस नहीं आया तब उन्हें ठगी होने की जानकारी मिली। सीजीपीएसपी की जांच सीबीआई कर रही है। अध्यक्ष सहित अन्य पर अपराध दर्ज है। उनके यहां टीम ने छापा मारा है। महिला अधिकारी डर से ठग चंगुल में आ गई। और खुद को बचाने के लिए ठगों को जानकारी दे दी।