Damrua

रामनगरी अयोध्या में हैवानियत:धमका कर गेस्ट हाउस, गैराज में अलग अलग करते रहे दुष्कर्म

 

  कैंट थाने में 09 आरोपियों पर मुकदमा दर्ज

-16 अगस्त की घटना, 02 सितम्बर को लिखाई एफआईआर

अयोध्या ayodhya। रामनगरी अयोध्या में एक और गैंग रेप का मामला प्रकाश में आया है। दरिंदों की लगातार धमकी से डरी छात्रा पहले चुप रही लेकिन बाद में 07 नामजद तथा 02 अज्ञात के खिलाफ कैंट थाने में तहरीर दी है। गैंगरेप की सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने 06 आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। सूत्रों के मुताबिक एक आरोपी ने कोर्ट में आत्मसमर्पण का प्रार्थना पत्र दिया है।

पिछले कुछ महीनों से अयोध्या में दरिंदगी की घटनाओं की बाढ़ सी आ गई है। भदरसा, मगलसी, सत्तीचौरा, खंडासा की घटनाओं पर पुलिसिया कार्रवाई चल ही रही है कि एक और मामला फैज़ाबाद शहर से सामने आया है। जहां बीए की छात्रा से गैंगरेप की घटना हुई है। कैंट पुलिस ने 07 नामजद और 02 अज्ञात के विरुद्ध केस दर्ज करते हुए 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पीड़ित युवती अयोध्या में एक कॉलेज से बीए कर रही है साथ ही रामजन्मभूमि में सफाई कर्मी है। कैंट पुलिस को दी तहरीर में पीड़िता ने बताया है कि पहले 03 लड़कों ने उसे किडनैप कर लिया था। फिर दरिंदगी की। किडनैप करने के बाद अलग-अलग स्थानों पर लेकर गए थे। जब जोर जबरदस्ती का विरोध करती तो आरोपियों ने मारना पीटना शुरू कर दिया। बाद में सड़क पर छोड़कर भाग गए। जाते जाते आरोपियों ने जान से मारने की धमकी भी दी है। करीब 20 वर्षीय पीड़ित युवती ने बताया कि वह राम जन्मभूमि परिसर में सफाई का काम भी करती है।

पीड़िता का कहना है कि घटना 16 अगस्त की है। 2 सितंबर को 9 आरोपियों की खिलाफ मुकदमा दर्ज कराई है। जिसके बाद गुरुवार देर रात तक पुलिस ने 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी ने आज यानी शुक्रवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण के लिए प्रार्थना पत्र दिया है। पीड़िता का कहना है कि एक आरोपी सहादतगंज में रहने वाले वंश चौधरी को 4 साल से जानती थी। 6 अगस्त को वंश ने सोहावल से मुझे अपनी गाड़ी में बैठाया और जिला अस्पताल पर छोड़ दिया। फिर 16 अगस्त को वंश, शारिक और विनय ने मुझे घूमने चलने के लिए कहा। मैं वंश को पहले से जानती थी, इसलिए साथ चली गई थी।

गैंगरेप पीड़िता के मुताबिक हम लोग अंगूरीबाग के गोकुल गेस्ट हाउस पहुंचे। वहां वंश चौधरी, शारिक और विनय ने मेरे साथ रेप किया। विरोध करने पर उन्होंने मुझे धमकाया। कहा- अगर किसी को बताया तो जान से मार देंगे। मैं डर गई। घर पहुंची तो वंश का फिर से फोन आया। उसने धमकाते हुए मिलने के लिए बुलाया। मैं डरकर चली गई। वह लोग गैराज बनवीरपुर लेकर गए। वहां पर वंश ने मेरे साथ रेप किया। विनय और शिवा ने मेरे साथ छेड़खानी की। इतना ही नहीं कार में भी छेड़छाड़ करते रहे। पीड़िता के मुताबिक इसके बाद वंश चौधरी और शिवा मुझे विनय के घर ले गए। विनय के साथ मुझे छोड़ दिया। विनय ने मुझे बंधक बना लिया। 18 अगस्त को सुबह 11 बजे मुझे देवकाली बाईपास पर छोड़ दिया। मैं डरी थी। 2-3 दिन बाद सफाई के काम पर लौट आई।

कैंट पुलिस को दी तहरीर में पीड़ित युवती ने कहा है कि इसके बाद इन लोगों ने मुझे बंधक बना लिया। 3 दिनों (22, 23 और 24 अगस्त) तक मुझे बंधक बनाकर रखा। इस दौरान आरोपियों ने मेरे साथ दरिंदगी की। 25 अगस्त की सुबह 4 बजे उदित, वंश चौधरी और विनय मुझे कार से राम जन्मभूमि ले जाने लगे। आरोपियों ने रास्ते में मेरे साथ छेड़खानी की। इस दौरान महोबरा चौराहा पर कार डिवाइडर से टकरा गई। मुझे सिर और पैर में चोट लग गई। फिर उन लोगों ने मुझे नाका पर छोड़ दिया। इस बाबत पूछे जाने पर कैंट थाना प्रभारी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि रौनाही क्षेत्र निवासी पीड़ित लड़की की तहरीर पर 7 नामजद और 2 अज्ञात पर एफआईआर दर्ज की गई है। वंश, शारिक और चार अन्य आरोपी गिरफ्तार किए हैं। सातवें आरोपी विनय ने आज शुक्रवार को कोर्ट में सरेंडर करने की एप्लिकेशन दी है। दो अज्ञात की पहचान कराई जा रही है। मुख्य आरोपी वंश चौधरी सहादतगंज का रहने वाला है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram