चित्रकूट । जिला मुख्यालय के गोल तालाब मोहल्ला निवासी पीआरडी सरला देवी (37) के पुत्र अंकित ने बताया कि उसकी मां को दो दिन से बुखार व पेटदर्द हो रहा था। उसकी बीमारी का इलाज भी चल रहा था। मंगलवार की रात को अचानक ज्यादा तबियत खराब होने पर जिला अस्पताल लेकर आये। इलाज के दौरान बुधवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। इसकी जानकारी होते ही परिजनों व विभाग के अधिकारियों व पीआरडी कर्मियों में शोक व्याप्त हो गया। मृतका के दो पुत्र व एक पुत्री है। सूचना पर पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम कराया।
इसके अलावा भौंरी निवासी शिवकरन ने बताया कि उसका चार साल का भतीजा आयुष दो दिन से बुखार से पीड़ित था। उसे निमोनिया की शिकायत बताई गई थी। उसका इलाज चल रहा था। मंगलवार को उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बुधवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद मासूम की मां का रोरोकर बुरा हाल रहा। कई बार वह बेहोश हो गई। राजापुर के हुसईपुरवा निवासी मिस्त्री गणेश (27) की बुधवार को मौत हो गई। उसके भतीजे गोलू ने बताया कि कई दिन से पेटदर्द की शिकायत होने पर इलाज कराया जा रहा था। मंगलवार को उसकी तबियत ज्यादा खराब हुई उसे लेकर जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में ही मौत हो गई। वह मिठाई बनाने का काम करता था। उसके तीन संतान हैं। इसी क्रम में सरधुआ के दरसेंडा गांव निवासी राजेश कुमार ने बताया कि उसके पिता रामधनी (80) बुखार व उल्टी दस्त से पीड़ित थे। जिला अस्पताल लाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई।