Damrua

वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय की कई वर्षो की पुरानी समस्या दूर कराने NSUI ने सौपा ज्ञापन

प्रशांत डेनियल

7828438374

वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय की कई वर्षो की पुरानी समस्या दूर कराने NSUI ने सौपा ज्ञापन

IMG 20240911 WA0449

आपको बता दें की विधानसभा मरवाही के ब्लॉक मरवाही में दूरस्थ अंचल वीरांगना रानी दुर्गावती शासकीय महाविद्यालय स्थित है,जहां सैकड़ों छात्र छात्राएं अध्ययनरत हैं जिससे उन्हें लाभ हो रहा है।
परंतु वहीं हम देखें तो बच्चो के सर्वांगीण विकास के लिए पढ़ाई के साथ जरूरी होता है खेलकूद और महाविधालय परिसर में एकमात्र मैदान उपलब्ध है जिस पर विद्युत विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर स्थापित किया गया है,जिसे उस स्थान से अन्यत्र कहीं और स्थान पर स्थापित करने की मांग कई बार महाविद्यालय की छात्र छात्राओं ने की परंतु कोई भी समाधान सामने नही आया ।

IMG 20240911 WA0450

l
इसको छात्रहित के तहत ध्यान में रखते हुए आज दिनांक 11 सितम्बर को महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने NSUI कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अनुविभागीय अधिकारी (रा) और तात्कालिक विधायक व जनभागीदारी अध्यक्ष के नाम ज्ञापन सौंपकर पुनः अपनी समस्या पर उनका ध्यान आकर्षित किया और जल्द ही समस्या से मुक्त कराने को कहा।

IMG 20240911 WA0448
यदि इस समस्या पर तत्कालीन रूप से कोई कार्य नहीं किया जाता हो NSUI द्वारा महाविधालय के छात्र छात्राओं के साथ मिलकर धरना किया जाएगा।
इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के साथ जिला पंचायत सदस्य शुभम पेंद्रो भी उपस्थित रहे

NSUI जीपीएम

और उन्होंने इस समस्या के निराकरण के लिए सहमति जताते हुए स्वयं ज्ञापन सौंपकर सहयोग प्रदान किया,
एनएसयूआई कार्यकर्ता भूपेश श्रीवास (उपाध्यक्ष विधानसभा मारवाही),नवीन पुरी ( महाविधालय प्रमुख ),सोहन रजक,कैफ खान,सोम कुमार,शिवा रजक, हरिओम तिवारी, इब्राहिम खान, स्पेयरल राय,सूर्यकांत प्रजापति, श्रमण रैदास,भुनेश्वर, प्रिंस शर्मा, प्रेम, अखिलेश,आयुष, देवेंद्र, मनहरण, अंकित, जितेंद्र,अभय,साहिल, कोमल, अमित, जयप्रकाश ,राम प्रताप, धर्मेंद्र इत्यादि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram