Damrua

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के ग्राम पिपरखुटी से एक सनसनी खेज़ मामले का खुलासा हुआ जिसमे हितग्राही ने भू अर्जन शाखा के बाबू पर लगाया है रूपए लेने का आरोप

प्रशांत डेनियल

7828438374

 

जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही के ग्राम पिपरखुटी से एक सनसनी खेज़ मामले का खुलासा हुआ
जिसमे हितग्राही ने भू अर्जन शाखा के बाबू पर लगाया है रूपए लेने का आरोप

Screenshot 2024 09 11 14 44 19 31 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

पूरा मामला पिपरखुटी पंचायत का है जहाँ ग्रामीण आदिवासी किसान अमर सिंह की भूमि डूबान मे अधिग्रहण की गयी थी जिसका मुआवजा कई वर्षो से लंबित था
जिसमे किसान अपने अधिग्रहित जामीन के मुआवजा के लिए बार बार भू अर्जन शाखा का चक्कर काट रहा था

अब इस मामले मे आसानी से समझा जा सकता है की क्यों किसानो की जमीन का भुगतान लटका के रखा गया था

Screenshot 2024 09 11 14 49 54 98 99c04817c0de5652397fc8b56c3b3817

अन्तः भू अर्जन की भूमि का मुआवजा का चेक देने के नाम पर आदिवासी किसान अमर सिंह गोंड से से भू अर्जन शाखा के बाबू जवाहर साहू के द्वारा किसान से चेक देने से पहले 6 लाख रुपय मे सौदा तय हुआ
. मजबूर किसान ने किसी तरह 6 लाख रु की व्यवस्था किया.
.. जिसके बाद किसान को घर मे बुलाकर जवाहर साहू के द्वारा किसान से 6 लाख रु नगद लेकर किसान की भूमि की मुआवजा राशि का चेक जवाहर साहू के द्वारा किसान अमर सिंह को दिया गया.

जिसके बाद पीड़ित किसान ने मीडिया के समक्ष अपनी पीड़ा व्यक्त की.
साथ ही राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस कार्यालय मे भी किसान ने इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है अब देखना होगा मामला संज्ञान मे आने के बाद राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस, एवं जिला प्रशासन क्या कार्यवाही करता है

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram