Damrua

छत्तीसगढ़ में अब तक 1064.8 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज@जाने आपके जिले में कितनी

औसत वर्षा

Also Read:CG News:ACB ने पकड़े रिश्वत खोर अधिकारी

रायपुर raipur। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 1064.8 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 11 सितम्बर सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 2277.8 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 540.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

Also Read:सावधान:छत्तीसगढ़ में नकली शराब का सिंडीकेट सक्रिय…आबकारी विभाग के टीम बड़ी कार्रवाई

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 949.7 मिमी, बलरामपुर में 1390.8 मिमी, जशपुर में 832.7 मिमी, कोरिया में 960.2 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 967.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

इसी प्रकार, रायपुर जिले में 905.9 मिमी, बलौदाबाजार में 1122.1 मिमी, गरियाबंद में 1013.4 मिमी, महासमुंद में 849.6 मिमी, धमतरी में 975.2 मिमी, बिलासपुर में 927.7 मिमी, मुंगेली में 1044.8 मिमी, रायगढ़ में 946.7 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 616.0 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1128.4 मिमी, सक्ती 947.1 मिमी, कोरबा में 1304.1 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1079.8 मिमी, दुर्ग में 625.5 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। कबीरधाम जिले में 848.4 मिमी, राजनांदगांव में 1073.9 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1194.9 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 810.2 मिमी, बालोद में 1126.0 मिमी, बस्तर में 1217.9 मिमी, बेमेतरा में 569.7 मिमी, कोण्डागांव में 1114.5 मिमी, कांकेर में 1359.8 मिमी, नारायणपुर में 1337.1 मिमी, दंतेवाड़ा में 1462.7 मिमी और सुकमा जिले में 1616.9 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram