नडाला । अमेरिका के शहर शिकागो में एक पंजाबी व्यक्ति की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी के अनुसार एक अमरीकी मूल व्यक्ति ने लीकर स्टोर के अंदर घुसकर दुकान के मालिक पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिसके बाद व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 50 वर्षीय नवीन सिंह पुत्र शिंगारा सिंह के तौर पर हुई है। जोकि पंजाब के नडाला का रहने वाला था। वहीं जब मृतक के परिजनों को इस बात की सूचना मिली तो घर में मातम छा गया। परिवारिक सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल इस मामले को लेकर शिकागो में पुलिस जांच कर रही है।