कैलिफोर्निया । अमेरिका के कैलिफोर्निया की स्टेट सीनेटर मैरी अल्वाराडो-गिल के खिलाफ मुकदमा दायर किया गया है. उन पर आरोप है कि वह अपने विवाहित चीफ ऑफ स्टाफ को शारीरिक संबंध के लिए गुलाम बनाकर रखती थीं. अमेरिकी अखबार के मुताबिक, चैड कॉन्डिट द्वारा दायर किए गए मुकदमों में दावा किया गया है कि सीनेटर के चीफ ऑफ स्टाफ को काम के वक्त अवांछित यौन संबंधों और उत्पीडऩों का सामना करना पड़ा.
कॉन्डिट ने खुलासा किया कि वह अपनी नौकरी बचाए रखने के कारण कई वर्षों तक सीनेटर के साथ यौन संबंधों में शामिल रहा. आरोप है कि गिल को अननैचुरल चीजें अधिक पसंद थी. सत्ता के लाभ के रूप में वह इसका इस्तेमाल करती थीं. पीडि़त कर्मचारी अब मौद्रिक क्षतिपूर्ति की मांग कर रहे हैं. सैक्रामेंटो काउंटी सुपीरियर कोर्ट में दायर केस में दावा किया गया कि 2023 में अधिकांश वक्त गिल अपने चीफ स्टाफर के खिलाफ शारीरिक संबंधों को लेकर हावी रहती थी. वह अपनी शक्ति का गलत इस्तेमाल करती थीं.
सीनेटर को अप्राकृतिक कृत्य पसंद
सीनेटर पर आरोप है कि वह अपने चीफ ऑफ स्टाफ से अक्सर अप्राकृतिक चीजें करने की मांग करती थीं. इन्हीं सब के दौरान पीडि़त के पीठ पर चोट भी लग गई थी. इस वजह से उनकी चार हड्डियां टूट गईं. अगस्त से वे सीनेटर के साथ संबंध बनाने से मना करने के लिए अपनी चोट का बहाना बनाने लगे थे.
सांता क्लॉज की ड्रेस पहनने को कहा, तो नौकरी छोड़ी
बता दें, सीनेटर गिल ने कॉन्डिट को 2022 में अपना चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किया था. दावा किया गया कि पदभार ग्रहण करते ही सीनेटर ने उनके साथ अंतरंग पल बिताने शुरू कर दिए. इस दौरान उन्होंने मादक पदार्थों का भी सेवन किया. पीडि़त ने बताया कि दिसंबर 2023 में सीनेटर ने उन्हें सांता क्लॉज की ड्रेस पहनने के लिए दबाव बनाया, जिस वजह से उन्हें अपनी नौकरी से इस्तीफा देना पड़ गया.
गिल के वकीलों ने आरोपों को किया खारिज
हालांकि, गिल के वकीलों ने आरोपों को खारिज कर दिया. उन्होंने दावों को फर्जी बताया. उन्होंने दावा किया कि पैसे के लिए यह आरोप लगाए गए हैं. गिल के वकील ने कहा कि एक पूर्व कर्मचारी ने बिना सबूतों के अजीबोगरीब कहानी गढ़ी है, जिससे उसे पैसे मिल सकें. बता दें, सीनेटर गिल शादीशुदा हैं और उनके छह बच्चे हैं.