Damrua

अब इंतजार की घड़ी खत्म iphone 16 की होगी धमाकेदार एंट्री

नई दिल्ली  – एपल के दीवानों के लिए अब इंतजार की घड़ियां खत्म हो चुकी है। iPhone 16 की धमाकेदार इंट्री होने वाली है। एपल का इट्स ग्लोटाइम इवेंट आज रात साढ़े 10 बजे से लाइव होगा। नए iPhones को AI फीचर्स के साथ लाया जा रहा है। इवेंट में एपल वॉच सीरीज 10 और नए एयरपॉड्स भी लॉन्च किए जा सकते हैं।

 

iPhone 16 सीरीज में चार मॉडल iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max लॉन्च किए जाएंगे। सीरीज के प्रो मॉडल्स में डिस्प्ले और बैटरी साइज बड़ा होने की उम्मीद है।

 

– एपल साल 2025 तक अपने सभी iPhone मॉडल की डिस्प्ले अपडेट करने जा रहा है। जापान के Nikkei अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी 2025 तक सभी मॉडल में OLED डिस्प्ले पैनल ऑफर करेगी। कंपनी पिछले काफी समय से LCD डिस्प्ले पैनल ऑफर करती है।

 

– एपल वॉच सीरीज 10 को भी इवेंट में लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। वॉच को बड़ी स्क्रीन, पतला डिजाइन और बेहतरीन हेल्थ फीचर्स के साथ लाया जाएगा। इसमें कंपनी ड्यूरेबिलिटी का खास ख्याल रखेगी।

 

– कुछ टेक दिग्गजों का दावा है कि एपल का iPhone 16 Plus आखिरी प्लस मॉडल हो सकता है। कंपनी इसे बदलने पर विचार कर रही है। एपल अपने सबसे एडवांस iPhone 16 लाइनअप में डिजाइन के लिहाज से कुछ बदलाव कर सकता है। iPhone 15 की तुलना में iPhone 16 का डिजाइन ज्यादा आकर्षक होगा। रिपोर्ट्स के अनुसार, iPhone 16 सीरीज में न्यू वर्टिकल कैमरा सेटअप मिलेगा।

 

– Apple Event 2024 Live: Bloomberg की अपनी एक रिपोर्ट में अपकमिंग iPhone 16 Pro की कीमत का खुलासा किया है। इसके मुताबिक, iPhone 16 Pro को 999 डॉलर में पेश किया जा सकता है। यह मॉडल AI फीचर्स और A18 चिपसेट के साथ पेश किया जा सकता है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram