Damrua

मरवाही मे भालूओ का आतंक रुकने का नाम नही ले रहा.शौच के लिए गयी महिला को भालू ने काटा

ब्रेकिंग मरवाही

प्रशान्त डेनियल

7828438374

गौरेला पेंड्रा मरवाही के ग्राम धरहर मे आज सुबह ज़ब दसमतिया पति श्री राम निवासी ग्राम धरहर ज़ब शौच के लिए अपने घर के पास निकली उसी समय तीन भालुओं के समूह ने उसे महिला पर आक्रमण कर दिया जिसमे मादा भालू ने महिला के कूल्हे को नोच लिया.  ग्रामीण जनों के शोर मचाने पर भालू अपने बच्चों के साथ जंगल की ओर भाग गई.

इसके बाद महिला दसमतिया भाई को तत्काल मरवाही हॉस्पिटल ले जाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है

 

 

 

 

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram