केल्हारी वासियों के साथ नहीं होने दूंगा अन्याय:- गुलाब कमरों।
बीजेपी सरकार पर लगाए विकास में बाधक बनने का आरोप।
खबरों का तांडव, हरिओम पाण्डेय एमसीबी। जिले के केल्हारी में इन दिनों एक साथ कई सरकारी जमीन पर अतिक्रमणकारियों को नोटिस भेजा जा रहा है। साथ ही दो लोगों पर कार्यवाही करते हुए जेल भी भेजा गया है। इसके बाद समय सीमा में अतिक्रमण नहीं हटाने पर कड़ी कार्यवाही करने की चेतावनी भी मिल रही हैं। कार्यवाही से स्थानीय निवासियों में रोष व्याप्त है। इस कार्यवाही की खबर मिलते ही पूर्व विधायक गुलाब कमरो का बड़ा बयान सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा है कि हम केल्हारी वासियो के साथ अन्याय नहीं होने देंगे, जरूरत पड़ने पर ग्रामीणों के साथ मिलकर आंदोलन करेंगे। उन्होंने बताया कि 2014 में तत्कालीन एसडीएम व ग्रामीणों के बीच समझौता के तहत सड़क चौड़ीकरण हुआ था। केल्हारी को आगे बढ़ाने का कार्य हमने किया है। उन्होंने भाजपा सरकार पर विकास में बाधा बनने का आरोप लगाया है और कहा कि अब भाजपा की सरकार केल्हारी को बिगाड़ने का कार्य कर रही है। पूर्व विधायक ने बताया केल्हारी पहले बहुत पिछड़े इलाके के नाम से जाना जाता था जब कांग्रेस की सरकार आईं तो केल्हारी के लिए अनेक विकास की सौगात दी। चाहे वो केल्हारी को पूर्ण तहसील का दर्जा हो या अनुभाग का दर्जा हो कांग्रेस हमेशा केल्हारी को विकास की पटरी पर लाई है। लेकिन बीजेपी केल्हारी का विकास नहीं चाह रही है। इसलिए लगातार आमजन को प्रताड़ित करवा रही हैं।
क्या बीजेपी क्या कांग्रेस सबके साथ पूर्व विधायक।
आपको बता दें केल्हारी मार्केट पूरी सरकारी जमीन पर बनी हुई है जिसमें कई बीजेपी और कई कांग्रेस के नेता भी इस सरकारी जमीन पर अपनी दुकान से जीवकोपार्जन कर परिवार पाल रहे हैं। इस पर भरतपुर-सोनहत के पूर्व विधायक सबको आश्वासन दिया है, कि किसी का दुकान नहीं नहीं टूटेगा अगर ऐसा हुआ तो मैं जनहित में आंदोलन भी करूंगा।