खबरों के लिए संपर्क करे:whatsapp number 7987714363……..
कोरबा (आरएनएस)। दिनांक 05. 09.2024 को मृतक छतराम धनुहार पिता रामनारायण धनुहार उम्र 32 वर्ष साकिन कोठाबार कोनकोना के रहने वाले अपने भाई शिवचरण धनुहार से शराब पीकर अपनी बड़ी मां के घर में जाकर गाली गुप्तार मारपीट करने पर आमादा हो रहा था कि ब्लूटूथ स्पीकर को ले लिया है बात ज्यादा आगे बढऩे से मृतक का भाई शिवचरण धनुहार घर आ गया वहां भी मृतक छतराम धनुहार पहुंच गया झगड़ा करने लगा तब आरोपी शिवचरण धनुहार ने पास में रखे लोहे के राड से सिर में मार दिया जिससे वह घायल हो गया उसका खून देखकर आरोपी वहां से भाग गया फिर वह सुबह दिनांक 06.09.2024 को सुबह आकर देखा तो हल्का हल्का सांस चल रहा था थोड़ा देर बाद मर गया तब आरोपी ने मृतक के शरीर को पूरा ढक दिया सिर्फ चेहरा दिख रहा था आसपास परिवार को स्वयं से गिर जाने से मरना बताया और घटना की पूरी जानकारी न देते हुये उसे दफन कर दिया व मर्ग जांच के बाद विवेचना आरोपी शिवचरण धनुहार के निशांदेही पर शव का उत्खनन किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में लिया गया। बांगो पुलिस ने यह कार्यवाही तत्काल की है जिसमें थाना के सउनि ओमप्रकाश परिहार, प्रआर, शिवशंकर सिंह, आरक्षक अशोक खरे, गजेन्द्रपाल बिंझवार, अनिल पोर्ते, अभिषेक पाण्डेय, जयप्रकाश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।