सारंगढ़ –बिलाईगढ़ जिले में भी कबाड़ का गोरखधंधा काफी लम्बे समय से चल रहा है परंतु आज प्रयंत कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई जिसके चलते भंगारियो के हौसले बुलंद है …
कोरबा (आरएनएस)। गृह मंत्री ने पुलिस विभाग के कार्यो की समीक्षा करते हुए कोरबा पुलिस को डीजल और कबाड़ चोरी को लेकर फ़्तकरलगाय तो बालको पुलिस ने कबाड़ पकड़ लिया। पकडा गया कबाड़ स्थानीय कबाड़ी राजेश साहू का बताया जा रहा है। बालको टीआई अभिनव कांत के अनुसार 106 की कार्रवाई करते हुए जब्त कबाड़ की सूक्ष्मता से जांच की जा रही है।उल्लेखनीय है कि अवैध कारोबार को लेकर गृहमंत्री विजय शर्मा ने कोरबा पुलिस को सख्त निर्देश दिया था। गृहमंत्री के कड़े तेवर दिखाते ही बालको पुलिस ने शुक्रवार को कबाड़ से भरी ट्रक को जप्त कर डैमेज कंट्रोलका प्रयास किया। बालको टीआई अभिनव कांत के अनुसार मुखबिर की सूचना पर कबाड़ लोड ट्रक को पकड़ा गया है जो बालको के कबाड़ कारोबारी राजेश साहू का है। ट्रक में लोड कबाड़ की सूक्ष्मता से जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही गई है। बहरहाल गृह मंत्री के फटकार के बाद हुए कार्रवाई पर कई तरह की चर्चा चल पड़ी है।