Damrua

Sarangarh news:कानून के हाथ लंबे होते है @उत्तरप्रदेश से गिरफ्तार हुआ लाखो का ठगी करने वाला आरोपी जेल दाखिल

सारंगढ़।पुलिस जानकारी के मुताबिक प्रार्थी कैलाश प्रसाद मेहर पिता गंगा प्रसाद मेहर उम्र 60 वर्ष निवासी कनकबीरा द्वारा चौकी कनकबीरा से विगत 8 माह पूर्व प्रार्थी के मोबाईल में मैक्स लाईफ इनश्युरेंस कम्पनी का प्रधिकृत अधिकारी बता कर इंनश्युरेस मैच्युरीटी का 45 लाख रूपये दिलाने का लालच देकर धीरे धीरे पीडित से विभिन्न शुल्को के नाम से कुल 11 लाख रूपये की ठगी करने का रिपोर्ट दर्ज कराने पर चौकी कनकबीरा में अपराध कमांक 495/24 धारा 420 भादवि कायम कर अज्ञात मोबाईल धारको आरोपी की पता साजी कि जा रही थी l

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक  पुष्कर शर्मा ने चौकी प्रभारी कनकबीरा के नेतृत्व में साइबर व पुलिस चौकी कनकबीरा के स्टाफ के साथ में एक विशेष टीम का गठन किया गया l टीम के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश्वर चंदेल, एसडीओपी स्नेहिल साहु के मार्ग दर्शन एवं डीएसपी मुख्यालय अविनाश मिश्रा की सतत

निगरानी में टीम के द्वारा हरीद्वार, दिल्ली, गाजियाबाद उत्तरप्रदेश में संदेहीयो की पता साजी कर कई स्थानो में छापेमारी की गई इस अभियान में बैंक खातो की जांच, मोबाईल नंबरों के विश्लेषण कर एक आरोपी सागर जाटव को गिरफ्तार कर कड़ाई से पुछताछ करने पर उसने अपने साथियों के साथ योजना बनाकर उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के मोबाईल धारको से फोन में बात कर उनसे बीमा कंपनी से पैसा निकलवाने के लिए रकम मांग कर रूपये की ठगी करना बताया l

उक्त कार्यवाही में सहायक उप निरीक्षक टीकाराम खटकर चौकी प्रभारी कनकबिरा, सहायक उप निरीक्षक चक्रधर सिंह राठौर साइबर सेल, प्रधान आरक्षक भीम सिंह सिदार, धनेश्वर उराव, दिगंबर पटेल का विशेष योगदान रहा

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram