Damrua

CG News: पशुवों पे क्रूरता दिखाने वालो की अब खैर नहीं …जुर्माना और कार्रवाई?


Damrua.com के व्हाट्सएप समूह में जुड़ने के लिए क्लिक करे।


रायपुर बिरगांव ।आपने अभी तक सुनी और देखी होगी की बगैर हेलमेट या यातायात नियमों को तोड़ने तथा शासकीय संपत्ति को चोट पहुंचाने पर जुर्माना या कार्रवाई सामना करना पड़ता था अब आप पशुवो को चोट पहुंचाते है या इनपर क्रूरता दिखाते है तो आपको 5000 हजार तक जुर्माना भरना पड़ सकता है ऐसा नहीं की यह नियम प्रदेश के हर जगह लागू हुआ है यह एक जागरूकता अभियान है जो रायपुर जिले के बिरगांव नगर निगम प्रबंधन की ओर से चलाई जा रही है।

गौरतलब हो की अमर उजाला के मीडिया रिपोर्ट की माने तो रायपुर जिले के बीरगांव नगर निगम क्षेत्र में मुनादी की जा रही है कि पशुओं को नुकसान या क्षति पहुंचाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। दरअसल, आम जनता आज कल पालतू पशु गाय, कुत्ता-बिल्ली को पत्थर से मार रहे हैं। उन्हें क्षति पहुंचा रहे हैं। इससे देखते हुए बीरगांव नगर निगम की ओर से मुनादी की जा रही है।

दरअसल पिछले कुछ महीनों से जानवरों के साथ क्रूरता की घटना बढ़ी है। इसे लेकर मुनादी में चेतावनी दिया जा रहा है कि किसी भी पशु गाय, कुत्ते को पत्थर से ना मारें। पालतू पशुओं को क्षति पहुंचने से उनके ऊपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे लोगों के ऊपर पांच हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। इसमें लोगों को जागरूक करने के साथ चेतावनी भी दी जा रही है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram