Damrua

CG BREAKING:डीजे में डांस करने को लेकर दो गुटों में खूनी संघर्ष://तीन की मौत

बिलासपुर bilapsur। नंदिनी थाना क्षेत्र के ग्राम नंदिनी खुन्दिनी में कल रात दो गुटों में हुई मारपीट में चाकू मारकर और लाठी से पीट-पीटकर तीन लोगों की हत्या कर दी गई। वही एक गम्भीर रूप से घायल हो गया। इधर मरने वाले युवकों में 2 सगे भाई और तीसरा उनके मामा का बेटा था। यह पूरा विवाद डीजे में डांस करने को लेकर हुआ था जिसमे आकाश पटेल के पिता और धन्नू यादव का झगड़ा हुआ थ। जिसके बाद कल सुबह गांव वालों ने दोनों पक्ष के बीच सुलह कराई थी। लेकिन दोपहर को धन्नू यादव और उसके साथियों ने सोनू पटेल की पिटाई कर दी। इस बात से गुस्साए आकाश और साथियों ने राजेंश, करन और वासु के घर जान से मारने की धमकी दी थी। उसके बाद कल शाम मामला फिर बढ़ा । जब धन्नू और साथियों ने रात में के आकाश पटेल की पिटाई कर उसे चाकू मार दिया। जिसके बाद पटेल ग्रुप के लोगो ने धन्नू के साथी राजेंश, करन और वासु की लाठी, डंडे और कुर्सी आदि से पीट पीट कर हत्या कर दीं।

विओइधर इस घटना के बाद पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया। रात को ही पुलिस अधीक्षक जितेंद्र शुक्ला अपनी टीम के साथ पहुंचे और सुबह तक 15 लोगों को हिरासत में ले लिया गया । एसडीओपी धमघा संजय पुंडीर ने बताया कि आरोपियों की संख्या और बढ़ सकती है। इस घटना में मृतक राजेश , करण और वासु के घर वालों का आरोप है कि उनके घर के बेटों की कोई गलती नहीं थी और जानबूझकर उनकी हत्या की गई। वहीं जिन आरोपियों को हिरासत में लिया गया है उनके परिजनों का कहना है कि उनके बच्चे घर में सोए थे और उन्हें उठाकर पुलिस ले गई। इस पूरे मामले में एसडीओपी धमधा संजय पुंडीर का कहना है कि मृतक पहले से अपराधी प्रवृत्ति के थे। वही मुख्य आरोपी धन्नू पर भी पहले भी मामले दर्ज है। इधर इस घटना के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है और गांव वाले कुछ भी कहने से बच रहे है।

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram