नई दिल्ली new delhi: ऑनलाइन फूड डिलीवरी कंपनी Swiggy ने अपने एक पूर्व कर्मचारी पर 33 करोड़ रुपये का घोटाला करने का आरोप लगाया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इस जूनियर कर्मचारी ने “पिछले सालों” में यह गबन किया। कंपनी की वित्त वर्ष 2024 की सालाना रिपोर्ट से यह जानकारी मिली है। बता दें कि स्विगी अपना इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) लाने की तैयारी में है। Swiggy ने इस मामले की जांच के लिए एक “बाहरी टीम” को नियुक्त किया और उस कर्मचारी के खिलाफ “कानूनी शिकायत” दर्ज करवाई गई है।
कंपनी ने 4 सितंबर को जारी अपनी सालाना रिपोर्ट में कहा, मौजूदा साल के दौरान ग्रुप को अपनी एक सब्सडियरी कंपनी में करीब 32.67 रुपये के गबन का पता चला है। इस राशि को एक पूर्व जूनियर कर्मचारी ने पिछले सालों में गबन किया। रिपोर्ट में आगे कहा गया है, “जांच के दौरान मिले तथ्यों की समीक्षा करने के बाद, ग्रुप ने 31 मार्च 2024 को समाप्त हुए वित्त वर्ष के दौरान उपर्युक्त राशि खर्च के रूप में दर्ज किया है।
बता दें कि Swiggy ने इस साल 26 अप्रैल को गोपनीय मार्ग के जरिए अपने इनीशियल पब्लिक ऑफर (IPO) के लिए ड्राफ्ट पेपर जमा कराए थे। मनीकंट्रोल ने इस बारे में सबसे पहले खबर दी थी। स्विगी ने अपने इस आईपीओ के जरिए करीब 10,414 करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। इसमें से 3,750 करोड़ रुपये नए शेयर जारी करके जुटाए जाएंगे। वहीं करीब 6,664 करोड़ रुपये का ऑफर-फॉर-सेल (OFS) लाया जाएगा।