Damrua

damrua logo
damrua logo

CG:सरकार को दिया अल्टीमेटम,15 से 20 दिन में मांग पूरी नहीं हुई तो…..पढ़े

रायपुर raipur। छत्तीसगढ़ के नगरीय निकायों में काम करने वाले 20,000 प्लेसमेंट कर्मचारी अनिश्चितकालीन आंदोलन की तैयारी कर रहे हैं। प्लेसमेंट से हटकर नगरीय निकायों के अधीन काम करने की मांग को लेकर आज इन कर्मचारियों ने एक दिन का धरना प्रदर्शन किया।नया रायपुर के तूता धरना स्थल पर प्रदर्शन करते हुए इन्होंने सरकार को अल्टीमेटम दिया है कि 15 से 20 दिनों के भीतर यदि उनकी मांगों पर विचार नहीं किया जाता है तो प्रदेश भर के 20000 प्लेसमेंट कर्मचारी जो तमाम नगरीय निकायों में काम करते हैं। अपना कामकाज ठप कर अनिश्चितकालीन आंदोलन पर चले जाएंगे ।दरअसल इन कर्मचारियों की मांग है कि सरकार इन्हें प्लेसमेंट से मुक्त कर नगरीय निकाय के सीधे अधीन कर दे । अभी नगरीय निकाय इन कर्मचारियों का वेतन प्लेसमेंट एजेंसी को देती है और फिर प्लेसमेंट एजेंसी से वह वेतन इनके पास आता है। कर्मचारी बीच के मेडिएटर को खत्म करना चाहते हैं।प्लेसमेंट के जो कर्मचारी 5, 8 या 10 सालों से कम कर रहे हैं उन्हें नगरीय निकाय के वर्तमान सेटअप में समायोजित करने की मांग भी कर रहे हैं। नगरीय निकाय प्लेसमेंट कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष संजय ऐडे के अनुसार प्रदेश के नगरीय निकाय और विद्युत विभाग में ही प्लेसमेंट कर्मचारी बच गए हैं । बाकी सारे कर्मचारी डेली वेजेस या संविदा वाले हैं। उन्हें भी इसे प्लेसमेंट सिस्टम से मुक्त किया जाए।

 

Facebook
WhatsApp
Twitter
Telegram