रायपुर raipur । ओवररेट पर शराब बेचने के मामले में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 57 कर्मचारियों को बर्खास्त कर उन्हें ब्लैक लिस्ट कर दिया है। कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई।
जिला प्रशासन को लगातार मिल रहे ओवररेट में शराब बेचने की शिकायत पर कलेक्टर ने कार्रवाई करने के निर्देश दिया। कलेक्टर ने अलग-अलग टीम बनाई, इन टीमों ने जिले के अलग-अलग देशी और विदेश शराब दुकानों पर जाकर शराब खरीदी और यह पाया कि दुकानों पर शासन द्वारा निर्धारित से अधिक रेट पर शराब बेची जा रही है। शिकायतों की पुष्टि होने के बाद आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए संबंधित दुकानों में काम करने वाले 57 लोगों को बर्खास्त कर दिया है। ओवररेट शराब बेचने के मामले में कलेक्टर के निर्देश पर आबकारी विभाग ने कम्पोजिट तेदुंवा, विदेशी मदिरा दुकान स्टेशन रोड, कम्पोजिट नेवरा, विदेशी मदिरा दुकान व्यास तालाब, विदेशी मदिरा दुकान मेटल पार्क, विदेशी मदिरा दुकान कुर्रा, विदेशी मदिरा दुकान लालपुर, विदेशी मदिरा दुकान लाभांडी, देशी मदिरा अभनपुर, विदेशी मदिरा दुकान अभनपुर और कम्पोजिट मदिरा दुकान उरला में छापा मारा गया और कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है।