रायपुर raipur। गोबरानवापारा पुलिस ने ग्राम कुर्रा के माहीष ढाबा के पास सट्टा खिलाते एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से सट्टा-पट्टी सहित नकदी 10350 रुपए जब्त किया है।
मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम कुर्रा के माहीष ढाबा के पास दबिश देकर आरोपी सोमनाथ कुर्रे 24 वर्ष को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के पास से सट्टा-पट्टी सहित नकदी 10350 रुपए जब्त किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।